रादौर, 5 अप्रैल (कुलदीप सैनी) – नगरपालिका रादौर के सचिव राकेश कुमार वालिया के लंबी छुटी पर चले जाने पर स्थानीय निकाय विभाग की और से नगरपालिका सढोरा के सचिव सुरेंद्र मालिक को अस्थाई तौर पर नगरपालिका रादौर का सचिव नियुक्त किया गया है।नपा सचिव रादौर राकेश कुमार वालिया एक महीने की छुट्टी पर गए हैं। वह 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।अस्थाई तौर पर नपा सचिव नियुक्त किये गए सुरेंद्र मलिक इससे पहले 2 बार रादौर के नियमित तौर पर नगर पालिका रादौर के सचिव रह चुके हैं।