रादौर, 7 जुलाई (कुलदीप सैनी) : शिव कालोनी में एक सूने मकान को चोरों ने निशाना बनाया और वहां से करीब 10 हजार रुपए की नगदी चुरा ली। मकान मालिक जब घर लौटे तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नितिन नागपाल ने बताया कि वह अपनी माता के साथ नोएडा गए हुए थे। एक दिन बाद शाम के समय जब वह वापिस लौटे तो उन्होंने देखा कि कमरे का ताला टूटा हुआ है। जब उन्होंने अंदर जाकर देखा तो स्टोर रूम में रखी अलमारी का सामान बिखरा पड़ा था। जहां से करीब 10 हजार रुपए की नगदी भी गायब थी।