रादौर, 18 जून (कुलदीप सैनी) : कांबोज समाज के प्रति सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक के खिलाफ रादौर पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने युवक आर्यन गुप्ता के खिलाफ धारा 505 (2) व आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस शिकायत में राहुल कांबोज निवासी ब्याना, इंद्री ने बताया कि घेसपुर कालोनी निवासी युवक आर्यन गुप्ता ने व्हाट्सएप पर एक स्टेटस अपलोड किया था। जिसमें उनके कांबोज समाज के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। इससे पूरे समाज को अपमानित करने का कार्य किया गया है। यह कार्य काफी निंदाजनक है। पूरी बिरादरी को इस प्रकार सोशल मीडिया के माध्यम से अपमानित करने का कार्य आपराधिक है। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।