रादौर, 8 अक्तूबर (कुलदीप सैनी) : स्वराज शिशु निकेतन में स्वराज देवी का जन्म दिवस वार्षिक उत्सव के रूप में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुकंद संस्था के चेयरमैन अशोक कुमार एवं उनके पौत्र मुदित ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर समा बांधा। कार्यक्रम में विद्यालय की निदेशिका शशि बाठला ने कहा कि हमें नंबर प्रतिशतता को महत्व न देकर छात्रों को उनकी रुचि अनुसार प्रोत्साहित करना चाहिए। इस अवसर पर प्रमोद बंसल, डॉ अजय शर्मा, ओ .पी. बाठला, अजय बंसल, डॉ. दीपक कौशिक, बाल कृष्ण, रेणु शांडिल्य, पूजा कालरा, प्रमोद ग्रोवर सहित अभिभावक गण उपस्थित रहे।