रादौर, 16 सितंबर (कुलदीप सैनी) : स्कूलों को बंद किए जाने के विरोध में टीम दीपेंद्र हुड्डा की ओर से चलाया जा रहा विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। शुक्रवार को टीम के सदस्यों ने इसी कड़ी में गांव मंधार, राझेड़ी व लक्ष्सीबांस में स्कूल के गेट के बाहर रोष प्रदर्शन किया। जिसकी अध्यक्षता हल्का प्रधान उमेश कांबोज बुबका ने की। उमेश बुबका ने कहा कि सरकार की शिक्षा नीति जनविरोधी है। प्रदेश में स्कूलों में बच्चों की कम संख्या बताकर उन्हें जानबूझकर बंद किया जा रहा है। सरकार निजी स्कूलों को फायदा पहुंचाना चाहती है। जबकि अपने वायदों में सरकार शिक्षा के स्तर को सुधारने और सरकारी स्कूलों में अधिक सुविधाएं देने का ढोंग करती है। स्कूलों में अध्यापकों की कमी है। सरकार अध्यापकों की कमी को पूरा करने की बजाए स्कूलों को ही बंद करने का प्रयास कर रही है। यह उचित नहीं है। इससे न केवल छात्रों की शिक्षा प्रभावित होगी बल्कि उन्हें महंगी शिक्षा लेने पर विवश होना होगा। जिसके विरोध में कांग्रेस पार्टी एक प्रदेश स्तरीय अभियान चलाएगी।