रादौर, 27 अगस्त (कुलदीप सैनी) : स्मार्ट इंडिया हैकेथान 2022 में जेएमआईटी कालेज की टीम ने प्रथम पुरस्कार हासिल किया है। एआईसीटीई व एमएचआरडी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इनोवेशन विजन को देखते हुए पूरे देश के तकनीकी छात्रों के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें देश भर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के दो लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में 2500 टीमों के 15000 छात्रों को अंतिम चरण के लिए चयनित किया गया था। चयनित छात्रों में जेएमआईटी संस्थान के 30 छात्र चयनित हुए। निदेशक एसके गर्ग ने बताया कि इस वर्ष जेएमआईटी कालेज की 10 टीमों के 60 छात्रों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था। छात्रों द्वारा केंद्र सरकार व प्राइवेट एमएनसी कंपनियों के विभिन्न विभागों के सामने आने वाली समस्याओं को हल करने के सुझाव प्रस्तुत किए गए। ग्रैंड फिनाले के लिए जेएमआईटी की पांच टीमों का चयन हुआ। टीम ने जटिल श्रेणी की समस्या के लिए प्रतिस्पर्धा की और प्रथम पुरस्कार के फलस्वरूप पचास हजार रूपये का नकद पुरस्कार प्राप्त किया। इस टीम द्वारा एक सोफ्टवेयर एप्लिकेशन विकसित किया गया है जिसके द्वारा भविष्य की जरूरत के अनुसार रिक्रूटमेंट को लेकर प्लानिंग की जा सके। इस वर्ष पुरस्कार को प्राप्त करने वाले छात्रों में दिव्यांश, अंकित, अनुज, क्षितिज, सुगंधा एवं पार्थ शामिल है। उन्होंने कहा कि यह भागीदारी सराहनीय है और इससे बच्चों का चहुमुंखी विकास होता है। इस अवसर पर डा. गौरव शर्मा, डा. सविता शर्मा, विकास जुनेजा इत्यादि मौजूद रहे।