रादौर, 2 जुलाई (कुलदीप सैनी) : नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वच्छता पखवाड़ा व हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की गई। जिला युवा अधिकारी प्रितेश कुमार जवेरी के मार्गदर्शन में उपमंडल के गांव भगवानगढ़, ठसका, पोटली, खुर्दबन, रपडी, राजेड़ी आदि गांव में हर घर तिरंगा स्वच्छता पखवाड़ा की शुरुआत की गई। जिला युवा अधिकारी प्रितेश कुमार जवेरी ने बताया कि यह अभियान 15 अगस्त तक चलाया जा रहा है। अभियान के तहत हर घर तिरंगा व लोगो को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया जाएगा। इस मौके पर युवक, युवती मंडल भी बनाए गए। इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विजय कुमार, पदमा देवी, रवि कुमार, साहिल कंबोज, रमन आदि मौजूद रहे।