रादौर, 9 सितंबर (कुलदीप सैनी) : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अलाहर में स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत हैंडवाश डे मनाया गया। इस अवसर पर प्रिंसिपल राजकुमार शर्मा ने बताया कि हाथ धोकर खाना खाने से बीमारियों से बचा जा सकता है। क्योंकि बिना हाथ धोए खाना खाने से कई प्रकार के कीटाणु हमारे शरीर के अंदर प्रवेश कर जाते है। जिससे बीमारियां फैलती है। उन्होंने बच्चों को विस्तार से हाथ धोकर खाना खाने का महत्व और हाथ धोने की विधि बताई। उन्होंने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छ आहार खाना चाहिए और अपने आसपास के वातावरण घर, स्कूल ,मोहल्ला सभी को स्वच्छ रखने का प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर सुखवंत कौर, लक्ष्मी चोपड़ा, संजय, रीना, भगवती शर्मा, जसविंद्र कौर, मीनाक्षी, संजीव, सुषमा, दक्ष खन्ना, संदीप, प्रदीप, दीपक, वरुण, विपिन इत्यादि मौजूद रहे।