रादौर, 14 अगस्त (कुलदीप सैनी) : इंडियन पब्लिक स्कूल रादौर में स्वतंत्रता दिवस को लेकर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया इस अवसर पर नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया जिसमें से नर्सरी कक्षा से दूसरी कक्षा तक के बच्चों ने नृत्य, कविता, खेल आदि में भाग लेकर देश के प्रति भक्ति भावना का परिचय दिया। इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों ने तीन रंगों से संबंधित विभिन्न प्रकार की टोपियां और चित्र बनाकर देश के प्रति सम्मान भाव प्रकट किया। वहीं एनसीसी के बच्चों ने परेड के द्वारा जबकि कराटे प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों ने तिरंगा लहरा कर देश के प्रति सम्मान भाव प्रकट किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य ईश मेहता ने बच्चों को देश भक्ति और तिरंगे के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी।