रादौर, 16 जुलाई (कुलदीप सैनी) : स्वराज पब्लिक स्कूल रादौर में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा एक से आठवीं तक के छात्रों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। कक्षा पहली के विद्यार्थियों ने योगा प्रतियोगिता में भाग लिया। जबकि कक्षा दूसरी के विद्यार्थियों को बुद्ध स्तूप तथा बुढिय़ा साहिब गुरुद्वारे का भ्रमण करवाया गया। कक्षा तीन से पांच के बच्चों ने जल बचाओ विषय पर नाटक प्रस्तुत किए तथा अपने विचारों को सांझा किया। कक्षा चार के छात्रों के लिए खो-खो प्रतियोगिता, कक्षा छह व आठ के बीच बैडमिंटन मैच करवाया गया। इसी दौरान एक सामाजिक अध्ययन से संबंधित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित करवाई गई। जिसमें श्रद्धा हाउस ने प्रथम स्थान हासिल किया। शांति हाउस के छात्र द्वितीय व शक्ति हाऊस के छात्र तृतीय स्थान हासिल किया। प्रिसिंपल पूजा जौली कालरा ने छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और उनका हौंसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से छात्रों का मानसिक व शारीरिक विकास होता है। इसलिए छात्रों को बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए।