रादौर, 30 जुलाई (कुलदीप सैनी) : स्वराज पब्लिक स्कूल के प्रांगण में वार्षिक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य शीर्षक था मैं और वातावरण। प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने हर क्षेत्र में बढ़-चढ़कर अपनी प्रतिभा दिखाई। विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए सुंदर मॉडलों को सभी अतिथियों ने बारीकी से अवलोकन किया और विद्यार्थियों द्वारा किए गए कार्य की प्रशंसा की। इस मौके पर डायरेक्टर शशि बाठला, प्रबंधक ज्ञान प्रकाश, प्रमोद बंसल, डॉ अजय शर्मा, बाल किशन, अजय बंसल, रेनू शर्मा आदि उपस्थित रहे। प्रदर्शनी के साथ-साथ तीज महोत्सव भी मनाया गया।