रादौर, 17 अगस्त (कुलदीप सैनी) : स्वराज शिशु निकेतन के प्रांगण में जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के सभी कक्षाओं के छात्रों ने इसमें सामूहिक रूप से भाग लिया। छात्रों ने बांसुरी, मटकी एवं भोग प्रसाद की थाली सजाई। वे कृष्ण,राधा,देवकी,वासुदेव, यशोदा, नंद बाबा एवं ग्वाल -बाल की वेशभूषा में आए एवं भजनों पर नृत्य किया।इस अवसर पर विद्यालय की प्रिंसिपल रेणु शांडिल्य ने कहा कि अनेकों -अनेक नामों से पुकारे जाने वाले श्री कृष्ण अत्यंत वंदनीय है। जन्म से ही उनका जीवन संघर्ष में रहा। लेकिन हर मुसीबत का सामना करते हुए वे हर स्थिति में धर्म रक्षक बने। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया।