रादौर, 12 सितंबर (कुलदीप सैनी) : ग्लोबल रिसर्च ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन नाचरौन में एक गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर न्यूट्रिशन एक्सपर्ट संदीप कुमार द्वारा छात्रों को वर्तमान समय में सेहत को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में संदीप ने बताया कि शरीर के लिए किन महत्वपूर्ण पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है तथा इन्हें किस प्रकार प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कि वर्तमान समय में सेहत अत्यधिक महत्वपूर्ण विषय है जिसे नकारा नहीं जा सकता स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए भोजन में पोषक तत्वों के साथ-साथ शारीरिक गतिविधियां भी जरूरी है। खानपान के साथ स्वस्थ रहने के लिए जीवन में योग का भी अहम योगदान है। इस मौके पर छात्रों ने स्वास्थ्य संबंधी कई सवालों का जवाब जान अपने ज्ञान में वृद्धि की। इस अवसर पर सभी विभागाध्यक्ष, स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।