रादौर, 8 जुलाई (कुलदीप सैनी) : एसके मार्ग पर कुछ दिनों पहले विभाग की ओर से सड़क किनारे की गई खुदाई स्थानीय दुकानदारों व कालोनीवासियों के लिए परेशानी बनी हुई है। हालत ऐसे है कि खुदाई के कारण सड़क पर बरसात का पानी जमा है। जिससे लोगों का कालोनी में जाना मुश्किल हो रहा है। दुकानदारों का कहना है कि दुकानों के आगे पानी खड़ा होने से ग्राहक भी दुकान पर आने से कतरा रहे है। जिससे उनकी दुकानदारी प्रभावित हो रही है। उन्होंने जिला उपायुक्त से मांग की कि जल्द से जल्द इसका समाधान करवाया जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके।
स्थानीय निवासी संजीव कुमार, रामचंद्र सैनी, रमेश कुमार, यूसूफ, सतीश कुमार, सनील, अशोक व राजू इत्यादि ने बताया कि कुछ दिनों पहले सड़क की मुरम्मत के नाम पर पीडब्लयूडी विभाग की ओर से सड़क के किनारों से मिट्टी उठाने का कार्य किया गया। लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक विभाग की ओर से यहां अन्य कोई कार्य नहीं किया गया। अब सड़क पर जगह जगह कीचड़ व बरसात का पानी कई दिनों से जमा है। जिस कारण सड़क के साथ लगती दुकानों पर ग्राहक आने से कतरा रहे है और दुकानदारों की दुकानदारी प्रभावित हो रही है। वहीं साथ लगती कालोनियों में भी आना जाना मुश्किल हो रहा है। वहां के निवासी पैदल कालोनी में प्रवेश नहीं कर पा रहे है। हर दिन परेशानी बढ़ रही है लेकिन विभाग के अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे है। उन्होंने मांग की कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करवाया जाए।
-
Read Also| रादौर – टायर पंचर हो जाने से पलटा सवारियों से भरा ऑटो, 7 महिलाओं सहित एक 3 साल की बच्ची हुई घायल