रादौर, 17 अगस्त (कुलदीप सैनी) : पिछले महीने सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए रादौर के गांव नाचरौन के एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। हालत ज्यादा खराब होने के बाद आज परिजन उसे सरकारी अस्पताल में लेकर पंहुचे जहां, चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक का शव यमुनानगर में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के चचेरे भाई राजेंद्र ने बताया कि उसके ताऊ का लड़का देशराज बाबैन में चिकित्सक था। पिछले महीने वह एक युवक के साथ बाइक पर पीछे बैठकर आ रहा था। बाबैन- लाडवा रोड पर एक अन्य बाइक सवार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिस कारण देशराज गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल देशराज पिछले करीब 20 दिन से कुरुक्षेत्र के एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन था। लेकिन आज तबियत बिगड़ जाने के बाद उसकी मौत हो गई। उसने बताया कि देशराज का एक लड़का है, जोकि अभी अहिवाहित है।