रादौर, 18 सितंबर (कुलदीप सैनी) : बुबका रोड़ पर एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य को इलाज के लिए सिविल अस्पताल यमुनानगर ले जाया गया। जिसके बाद परिजन उसे नीजि अस्पताल ले गए।
जांच अधिकारी उप निरीक्षक रमन कुमार ने बताया कि अंकुश (20) पुत्र सोहनलाल व अंकुश पुत्र हरिचंद निवासी घेसपुर अपनी बाइक पर सवार होकर बुबका रोड़ से गुजर रहे थे। इस दौरान उनकी बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें अकुंश पुत्र सोहनलाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि घायल अकुंश को ईलाज के लिए अस्पताल भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया और शिकायत के आधार पर मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।