रादौर, 24 सितंबर (कुलदीप सैनी) : जठलाना मार्ग पर कस्तूरबा आश्रम के समीप एक शीशम का सूखा पेड़ टूटकर सड़क पर गिर गया। सौभाग्य से इस दौरान कोई वाहन चालक इसकी चपेट में नहीं आया। जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। हालांकि सड़क पर पेड़ गिरने से यातायात बाधित रहा। कुछ देर बाद सूचना पाकर वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और टूटे पेड़ को सड़क से हटवाया गया। क्षेत्रवासी राजेश कुमार, जसबीर, गुरदेव, राजीव, संजीव व साहिल का कहना है कि इस सड़क पर सैंकड़ों पेड़ खड़े हुए है। जिससे से काफी संख्या में पेड़ सूखे हुए है और काफी सड़क पर झूके हुए है, जो कभी भी हादसे का कारण बन सकते है। कई बार क्षेत्र के लोग इन पेड़ों को कटवाने की मांग कर चुके है लेकिन अभी तक विभाग ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है। जिससे कभी भी इस मार्ग पर बड़ा हादसा हो सकता है। लोगों की मांग है कि इन पेड़ों को जल्द से जल्द कटवाया जाए।
-
Read Also| चंडीगढ़ – जलवायु परिवर्तन को लेकर धरातल पर जाकर चलाने होंगे जागरूकता कार्यक्रम – वन मंत्री