रादौर, 21 अगस्त (कुलदीप सैनी) : जठलाना की मुस्लिम बस्ती में रहने वाले एक व्यक्ति के घर से चोरों ने सोने व चांदी के जेवर सहित करीब 5 हजार रुपए की नगदी चुरा ली। जिस समय चोरी की घटना हुई मकान मालिक अपने परिवार के साथ छत पर सोया हुआ था। सुबह जब नीचे उतरा तो उसे चोरी की सूचना लगी। जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में बाजील ने बताया कि वह अपनी पत्नी कुर्बाना के साथ छत पर सोया हुआ था। कमरों में नीचे उसके बच्चे सोए हुए थे। सुबह जब वह उठा और नीचे आया तो उसने देखा कि कमरे में सामान बिखरा पड़ा हुआ है और कमरे में पेटी पर रखे लोहे के ट्रंक से पैरो की पाजेब, गले का चांदी का हार, आधा तोले सोने की बाली, हाथ की चांदी की चूडी सहित करीब 5 हजार रुपए की नगदी गायब थी। उन्होंने आसपास छानबीन की लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला।