रादौर, 28 जून (कुलदीप सैनी) : जठलाना निवासी एक व्यक्ति के घर में रखे ट्रंक का ताला तोड़कर वहां से किसी ने हजारों रूपए के सोने व चांदी के जेवर चोरी कर लिए। मकान मालिक को गांव के ही एक व्यक्ति पर शक है। जिसकी शिकायत उसने पुलिस को दी है। शिकायत पर आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
सालिम ने पुलिस शिकायत में बताया कि उसके घर में एक कमरे में ट्रंक रखा हुआ था। जिसमें सोने व चांदी के जेवर थे। रात्रि के समय किसी ने उस ट्रंक से मंगलसूत्र, पंचगला, अंगूठी इत्यादि चोरी कर लिया। जिनकी कीमत करीब 35 हजार रूपए थी। उन्होंने अपने स्तर पर जांच पड़ताल की जिसमें उन्हें गांव के ईरशाद पर शक है। अगर उससे सख्ती से पूछताछ की जाए तो सच्चाई सामने आ सकती है।