रादौर, 3 फरवरी (कुलदीप सैनी) : पंचकूला में सरपंचों पर हुए लाठीचार्ज के बाद अब आप पार्टी भी सरपंचों के पक्ष में उतर आई है। शुक्रवार को प्रदेशभर में आप कार्यकर्ताओं ने गठबंधन सरकार के पुतले फूंक कर सरकार विरोधी नारेबाजी की। रादौर में भी कार्यकर्ता वरिष्ठ आप नेता सतीश शर्मा धौडंग के नेतृत्व में शहीद उधमसिंह काम्बोज धर्मशाला में इकट्ठा हुए और प्रदर्शन करते हुए गठबंधन सरकार का पुतला फूंका। इस मौके पर सतीश शर्मा ने कहा कि मौजूदा सरकार अपनी हठधर्मिता पर अड़ी हुई है। आज प्रदेश में ऐसे हालत हो चुके है की जनता द्वारा चुने गए नुमाइंदे को उनका हक नहीं दिया जा रहा है। उन्हें अपने हकों के लिए सड़कों पर उतरना पड़ रहा है। लेकिन प्रदेश की गठबंधन सरकार लाठी के दम पर उनकी आवाज को दबाने का काम कर रही है। जिसकी आम आदमी पार्टी कड़ी निंदा करती है। इस अवसर पर शिव कुमार शास्त्री, रुपेश पलाका, कर्मबीर बुटर, परविंदर सैनी, जियालाल, शमशेर बुबका, सुदेश सभापुर, कपिल शर्मा, मा. राजपाल मंधार, सरदार बलवंत सिंह, सचिन गुप्ता आदि मौजूद रहे।