रादौर, 23 जुलाई (कुलदीप सैनी) : सीबीएसई बोर्ड द्वारा घोषित किए गए दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में हरि ओम शिव ओम पब्लिक स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। स्कूल के दसवीं कक्षा के छात्रों भार्गव अरोड़ा व मुस्कान ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान हासिल किया है, जबकि शुभांगी व चैतन्या ने 90.6 प्रतिशत, शैरिल ने 89.6, हिमांशी ने 89.2 व वैभव गोयल ने 88. 4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। इस मौके पर प्रधानाचार्य सुमिता शुक्ला ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह सब छात्रों व अध्यापकों की मेहनत का ही फल है।