रादौर, 27 अगस्त (कुलदीप सैनी) : हरिओम शिवओम पब्लिक स्कूल में आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्रों ने बढ़चढ़ भाग लिया और हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, गणित, संस्कृत, पंजाबी व कला से संबंधित विषयों पर सुदंर माडल बनाए। प्रतियोगिता का आयोजन दो चरणों में किया गया। पहले चरण में प्री नर्सरी से पांचवी तक के छात्रों को शामिल किया गया जबकि दूसरे चरण में कक्षा छठीं से 12वीं तक के छात्रों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी का शुभारंभ प्रिसिंपल सुमिता शुक्ला ने दीप प्रज्जवलित कर किया। प्रिङ्क्षसपल सुमिता शुक्ला ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से छात्रों के ज्ञान में बढ़ोतरी होती है। उनकी कला का विकास होता है और उनमें आगे बढऩे की भावना पैदा होती है। इसलिए स्कूल की ओर से समय समय पर इस प्रकार की प्रतियोगिताए आयोजित कर उनकी प्रतिभा को निखारने का कार्य किया जाता है। आज की प्रतियोगिता में छात्रों ने अपनी कला का बेहतर नमूना पेश किया। जिसके लिए उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्कूल के स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।