रादौर, 16 अगस्त (कुलदीप सैनी) : गृहमंत्री अनिल विज स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने के बाद पूर्व मंत्री कर्णदेव कांबोज की बकाना रोड प्लाईवुड फैक्ट्री पर पहुंचे। यहां पहुंचने पर पूर्व मंत्री कर्णदेव कांबोज व युवा नेता विकास कांबोज ने उन्हें शॉल भेंट कर सम्मानित किया। वहीं हरियाणा प्लाईवुड मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मंडल भी उनसे मिला और अपनी समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन उन्हें सौंपा। जिस पर गृह मंत्री ने उनकी समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया।
एसोसिएशन के सदस्य नरेंद्र सेठी व हरीश गर्ग ने बताया कि यूरिया को लेकर प्रशासन की ओर से प्लाईवुड उद्योग से जुड़े व्यापारियों को परेशान करने का कार्य किया जा रहा है। आए दिन हो रही भारी भरकम कार्रवाई से प्लाईवुड उद्योग से जुड़े लोगों में दहशत का माहौल है। उन्हें अपना कार्य करने में मानसिक परेशानी भी हो रही है। अनावश्यक तौर पर मामले दर्ज किए जा रहे है। अगर यही स्थिति रही तो उन्हें अपना उद्योग चलाना मुश्किल हो जाएगा। गृहमंत्री ने उनकी इस समस्या को ध्यान से सुना और जिला उपायुक्त व जिला पुलिस अधीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। इस अवसर पर विकास कांबोज, दीपांशु सेठी, रणबीर सिंह,धनपत सैनी, महिंद्र चानना, रविंद्र गुर्जर, मुकेश मक्की, अभिषेक पंडित, सतीश खुर्दबन, परमजीत पम्मी इत्यादि मौजूद रहे।