रादौर, 20 जून (कुलदीप सैनी) : कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप निदेशकर डॉ जसविंदर सैनी के मार्गदर्शन में हर खेत स्वस्थ खेत मुहिम के तहत जठलाना व मॉडल टाउन करहेड़ा में एक दिवसीय किसान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कृषि विज्ञान केंद्र दामला के डॉ विशाल गोयल ने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई मुहिम अनुसार खेत से मिट्टी का नमूना लेने का कार्य व इसके फायदे बारे में विस्तृत जानकारी किसानों को दी। वही किसानों को जैविक खाद को खेतों में इस्तेमाल करने की सलाह दी, ताकि मिट्टी में जैविक कार्बन की मात्रा में वृद्धि से पैदावार में बढ़ोतरी हो सके। इस अवसर पर डॉ आसमा खान द्वारा किसानों अपने भोजन में विटामिन, प्रोटीन, वसा आदि इस्तेमाल जरूर करने की सलाह दी। ताकि संतुलित आहार लेने से उनकी रोग प्रतिरोधक शक्ति बनी रही। शिविर के दौरान कृषि विकास अधिकारी डॉ प्रवीन द्वारा विभाग द्वारा चलाई गई स्कीम मेरा पानी मेरी विरासत, मेरी फसल मेरा ब्यौरा व धान की सीधी बिजाई बारे विस्तारपूर्वक जानकारी दी। मौके पर कृषि विकास अधिकारी डॉ संतोष कुमार , डॉ संजीव कुमार, सुनील कुमार , अंकित संधु , कमल , गुलशन आदि मौजूद रहे।