रादौर, 24 अप्रैल (कुलदीप सैनी) : युवा ब्राह्मण सभा द्वारा आगामी 3 मई को भगवान परशुराम चौक पर भगवान परशुराम जन्मोत्सव व अक्षय तृतीया के अवसर पर हवन यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। रविवार को कार्यक्रम बारे पत्रकारों को जानकारी देते हुए युवा ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष सुमित पंडित ने बताया कि हवन यज्ञ के बाद सभा द्वारा मीठे पानी की छबील लगाकर राहगीरों की प्यास बुझाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को लेकर सभा के सदस्यों द्वारा तैयारियां की जा रही है। इस मौके पर भरत शर्मा, नील दीक्षित, पवन शर्मा, चेतन, मनोज, नीरज वशिष्ठ जुब्बल, शुभम शर्मा व बिंदु आदि मौजूद रहे।