रादौर, 22 सितंबर (कुलदीप सैनी) : न्यू कृष्णा रामलीला क्लब की ओर से रामलीला मंचन से पूर्व हवन यज्ञ व पूजन का आयोजन किया गया। जिसमें क्लब के सभी सदस्यों ने भाग लिया। प्रधान गुरदयाल सैनी के नेतृत्व में सभी सदस्यों ने पूजन कार्य में भाग लिया। इस दौरान कलाकारों को पोशाक भी वितरित की गई। गुरूवार की रात्रि से राम जन्म से रामलीला का शुभारंभ होगा। प्रधान गुरदयाल सैनी ने बताया कि वर्षो से उनका कल्ब रामलीला का मंचन करता आ रहा है। इस वर्ष भी सभी सदस्यों में रामलीला को लेकर काफी उत्साह है। 5 अक्तूबर तक रामलीला का मंचन होगा। क्लब की ओर से दशहरा उत्सव भी धुमधाम से मनाया जाएगा। रामलीला के मंचन में कलाकार श्रीराम के जीवन चरित्र व उनकी शिक्षाओं का मंचन करेगें। इस अवसर पर सदस्य रामकुमार सैनी, सुदंरलाल सैनी, संजय भाटिया, सुभाष बापौली, मामचंद रिंकू, पूर्णचंद, संगतराम, मनोज कुमार, हर्ष इत्यादि मौजूद रहे।