रादौर – हादसों का सबब बन रहा खस्ताहाल एसके मार्ग, रोडवेज की बस की कमानी टूटी

178
ख़बर सुने
🔔 वीडियो खबरें देखने के लिए 👉 यहां क्लिक करें 👈और हमारे चैनल को सब्सक्राइब व 🔔 का बटन दबा कर तुरंत पाए ताजा खबरों की अपडेट

 रादौर, 31 जुलाई (कुलदीप सैनी) : खस्ताहाल हो चुके एसके मार्ग पर प्रतिदिन हादसे हो रहे है। लेकिन न तो सरकार के नुमाइंदे व न ही संबंधित अधिकारियों का इस ओर कोई ध्यान है। रविवार की सुबह कुरुक्षेत्र साइड से यमुनानगर आ रही हरियाणा रोडवेज की बस की दीपक कॉलोनी के पास गड्ढों में टायर गिरने से कमानी टूट गई। गनीमत रही की यात्रियों के साथ कोई हादसा नहीं हुआ। घंटो तक बस गड्ढे में फंसी रही। जिससे सड़क पर लंबा जाम लग गया। बस में सवार यात्रियों को दूसरी बस में बैठाया गया। क्षेत्रवासी विजय कुमार, राकेश, रोहित, बलिंद्र, प्रवीण, साहिल, अशोक व प्रेम सिंह का कहना है कि त्रिवेणी चौक से लेकर जेएमआईटी कॉलेज तक एसके रोड़ बुरी तरह से टूट चुका है। सड़क बडे बडे गड्ढे पड़ चुके है। गड्ढों में भारी वाहन फंस रहे है। वाहनों के एक्सएल व चेंबर टूट रहे है। ट्रॉलियां पलट रही है। लेकिन न तो सरकार व नही संबंधित विभाग के अधिकारियों का इस ओर कोई ध्यान है। जिससे लोगों में भारी रोष है। उन्होंने सरकार व विभाग के उच्चाधिकारियों से सड़क के नवीनीकरण की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here