रादौर, 14 सितंबर (कुलदीप सैनी) : मुकंद लाल नेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हिंदी दिवस के अवसर पर भाषण तथा कविता वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में कक्षा छठी से दसवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में बच्चों ने हिंदी भाषा के महत्व पर विचार व्यक्त किए। भाषण प्रतियोगिता में खुशबू प्रथम, आर्यन तथा हिमांशु द्वितीय, इशिका तथा स्मृति तृतीय स्थान पर रहे। इसके अतिरिक्त आंचल ,सुनाक्षी, रजनी ,गुरप्रीत तथा वंशिका ने गीत वाचन के द्वारा हिंदी भाषा के प्रति अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य बालकृष्ण ने छात्रों को हिंदी भाषा के इतिहास तथा महत्व का वर्णन करते हुए हिंदी भाषा को अपनाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर मोना चोपड़ा ,सागर तथा अदिति आदि अध्यापक मौजूद रहे।