रादौर, 31 मार्च (कुलदीप सैनी ) :भारतीय नववर्ष आयोजन समिति खण्ड रादौर के पदाधिकारियों की एक बैठक पतजंलि योग समिति के तहसील प्रभारी अमित काम्बोज के व्यवसायिक स्थल पर सम्पन्न हुई ।बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, पतजंलि योग समिति ,सेवा भारती ,स्वदेशी जागरण मंच ,क्रीड़ा भारती व अन्य संगठनों के पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में हमारी संस्कृति – हमारा गौरव अभियान के तहत रादौर में विक्रमी सम्वत नव वर्ष को भव्य रूप से मनाने पर चर्चा हुई। भारतीय नववर्ष आयोजन समिति के सदस्य अमित काम्बोज व प्रदीप चौधरी ने संयुक्त रूप से बताया कि समिति हिन्दू नव वर्ष विक्रमी संवत 2079 पर 2 अप्रैल को कई जगह कार्यक्रम आयोजित करेगी। सभी धार्मिक स्थलों व्यापारिक स्थलों व घरों पर ध्वजारोहण के लिए प्रेरित किया जाएगा तथा घरों में पम्पलेट व स्टिकर लगाने की योजना भी बनाई गई । इसी योजना के तहत महत्वपूर्ण स्थानों पर हलवे के प्रसाद वितरण व शोभायात्रा का आयोजन भी किया जाएगा जिसके लिए सभी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी तय कर दी गयी है। इस अवसर पर मास्टर जयभगवान ,वीरेंद्र सैनी, विवेक काम्बोज,नवीन सैनी ,मंगत राम बठला ,वेद काम्बोज ,दिनकर अरोड़ा उपस्थित थे