रादौर,17 मार्च (कुलदीप सैनी) : स्वराज पब्लिक स्कूल के प्रांगण में वीरवार को विद्यालय के बच्चों द्वारा होली का त्यौहार धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या पूजा जौली कालरा ने किया। उन्होंने बच्चों को होलिका दहन और होली के त्यौहार के बारे में बताया। उन्होंने बच्चों को होली के इस रंग बिरंगे त्यौहार पर पानी को व्यर्थ न बहाएं विषय पर कुछ बातें बताई। विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों को (जोड़ियां) गुरुद्वारे का भ्रमण करवाया गया। विद्यालय के बच्चों ने गतिविधियों द्वारा तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम द्वारा होली के त्यौहार को बहुत ही आनंद पूर्वक मनाया।