रादौर, 24 अगस्त (कुलदीप सैनी) : गांव हड़तान से पुलिस ने एक युवक के पास से 9 बोतल देशी शराब की बरामद की है। पुलिस ने युवक के खिलाफ एक्साइज एक्ट में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
एचसी जसबीर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गांव हडतान में बस अड्डे के समीप मौजूद था। तभी उन्हें एक युवक हाथ में थैला लिए हुए जाता दिखाई दिया। पुलिस टीम को देखकर युवक तेज तेज चलने लगा। जिस पर उन्हें युवक पर शक हुआ और उसे जांच के लिए रोका। जांच के दौरान उसके पास से 9 बोतल देशी शराब की बरामद हुई। जब उन्होने इस बारे उसे लाईसैंस व परमिट दिखाने को कहा तो वह कुछ भी पेश नहीं कर सका। युवक की पहचान बलदेव निवासी सिकंदरा के रूप में हुई।