रादौर, 2 जुलाई (कुलदीप सैनी) : श्रीराधा कृष्ण मंदिर यमुना गली में श्री व्यास पूर्णिमा महोत्सव के अवसर पर श्री रामचरित मानस अखंड पाठ का आयोजन 12 जुलाई को किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ हवन यज्ञ के साथ होगा। पंडित भगवती प्रसाद शुक्ल ने बताया कि दो दिवसीय इस कार्यक्रम के दौरान 13 जुलाई को सुबह 6 बजे पूजन व हवन के बाद 8 बजे श्री अखंड पाठ का भोग होगा। 9 बजे गुरू पूजा व 10 बजे प्रसाद वितरण किया जाएगा।
-
Read Also| रादौर – सामान लेने के बहाने बाइक सवार युवकों ने दुकान के गल्ले से चुराई नकदी, सीसीटीवी में कैद