रादौर, 9 अप्रैल (कुलदीप सैनी) : भारत विकास परिषद की ओर से 20वां सामूहिक विवाह समारोह 14 अप्रैल को रॉयल गार्डन में आयोजित किया जाएगा। जिसमें कांग्रेसी नेता मांगेराम कांबोज बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेगें। जबकि चैतन्या ग्रुप के प्रबंध निदेशक राजीव शर्मा विशिष्ट अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शामिल होगें। वहीं भाविप के राष्ट्रीय महामंत्री के.के अरोड़ा, प्रांतीय अध्यक्ष दीपक राय आनंद व प्रांतीय संयोजिका सुनीता मंगला विशेष आमंत्रित अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शिरकत करेगें। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री राजकुमार अग्रवाल करेगें। यह जानकारी देते हुए अध्यक्ष सुमित गोयल व डा. बलदेव सैनी ने बताया कि भाविप 18 वर्षों से लगातार सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन करती आ रही है। जिसमें 11 लड़कियों का विवाह परिषद की ओर से करवाया जाता है। अब तक 210 गरीब परिवार की लड़कियों का कन्यादान संस्था की ओर से किया जा चुका है। इसके अलावा समय समय पर संस्था की ओर से अन्य सामाजिक कार्य भी किए जाते है।