रादौर, 25 जून (कुलदीप सैनी) : पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव बापा निवासी एक व्यक्ति को 16 बोतल कच्ची अवैध शराब के साथ पकड़ा है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
हैड कांस्टेबल अशोक कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि गांव बापा का जोगिंदर सिंह कच्ची शराब बेचने का कार्य करता है। आज भी वह बाहर से कच्ची शराब लेकर गांव में आएगा। अगर गांव के पास नाकाबंदी कर जांच की जाए तो उसके पकड़ा जा सकता है। सूचना पर उन्होंने अपनी टीम के साथ गांव में नाकाबंदी कर दी। कुछ देर बाद एक व्यक्ति एक प्लास्टिक की कैन में कुछ लेकर आता दिखाई दिया। लेकिन जब उसने सामने पुलिस की नाकाबंदी देखी तो पीछे मुड़कर भागने का प्रयास किया। तब पुलिस टीम ने उसे रोक लिया। जांच की तो उसकी कैनी में अवैध कच्ची शराब थी। जिसकी मात्रा की जांच की तो वह 16 बोतल हुई। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम जोगिंदर सिंह बताया।