रादौर – 16 मार्च को यूपी के नजीबाबाद में होगी 10 वीं राष्ट्रीय व्याख्यान कार्यशाला  – डॉ आर्य 

35
ख़बर सुने
🔔 वीडियो खबरें देखने के लिए 👉 यहां क्लिक करें 👈और हमारे चैनल को सब्सक्राइब व 🔔 का बटन दबा कर तुरंत पाए ताजा खबरों की अपडेट

रादौर,13 मार्च (कुलदीप सैनी) :  सत्यार्थ ग्रुप के राष्ट्रीय मुख्यालय सत्यार्थ भवन रादौर की ओर से पर्यावरण शुद्धि को लेकर अनेकों कार्यक्रम आयोजित करते हुए जन-जन को जागरूक किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में सत्यार्थ द्वारा चलाए जा रहे पर्यावरण शुद्धि, प्रदूषण मुक्त व आतिशबाजी मुक्त सभी पर्व मनाने को लेकर प्रेरणास्पद प्रतिज्ञा एवं संकल्प ग्रहण अभियान के अंतर्गत इस बार होली के पर्व पर 16 मार्च को 10 वीं राष्ट्रीय व्याख्यान कार्यशाला नजीबाबाद उत्तर प्रदेश में आयोजित होगी। सत्यार्थ ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं अभियान के मुख्य संयोजक आर्य रत्न डॉ. सौरभ आर्य ने बताया कि श्री गणेश चौथ समिति महोत्सव के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय व्याख्यान कार्यशाला सभागार भवन, श्री गणेश मंदिर, नजीबाबाद में रखी गई है। जिसमें उत्तर प्रदेश बिजली विभाग में सेवारत जेई अरुण कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। समिति के अध्यक्ष दिनेश चंद वर्मा की अध्यक्षता रहेगी। उन्होंने बताया यह अभियान संस्थागत रूप से सम्पूर्ण भारत के विभिन्न राज्यों में चलाकर सभी को पर्यावरण शुद्धि के प्रति प्रेरित करने और पर्यावरण के प्रति कर्तव्यों का निर्वहन करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। राष्ट्रीय व्याख्यान कार्यशाला में पर्यावरण शुद्धि विषयक व्याख्यान देकर, शपथ संकल्प ग्रहण कराकर, प्रतिज्ञा पत्र भरवाकर व उद्घोष लगवाकर सभी को जोड़ा जाएगा। हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश राज्यों में राष्ट्रीय व्याख्यान कार्यशाला संयोजित की जा चुकी है। पद्म श्री, अभिनेता, साहित्यकार, गीतकार, लेखक, संगीतकार, कलाकार, चिकित्सक, समाजसेवी, अधिकारीगण सहित भारत की महान विभूतियां सत्यार्थ ग्रुप के पर्यावरण शुद्धि अभियान की सराहना करते हुए जुड़ चुके हैं। इस अवसर पर शिक्षाविद डॉ. राहूल वर्मा, पंडित संजय डबराल, सतीश सोनी, सुरेश कुमारी, अशोक भारद्वाज आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here