रादौर, 18 अगस्त (कुलदीप सैनी) :गांव गुमथला में शहीद मदनलाल ढींगरा के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में 20 अगस्त को बस स्टैंड के समीप स्थित यमुना पैलेस में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसकी तैयारियों को लेकर पंजाबी एकता मंच के सदस्यों की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता निवर्तमान सरपंच कृष्ण मेहता ने की। बैठक में रक्तदान शिविर को लेकर मंच से जुड़े सदस्यों को जिमेंदारियां सौंपी गई। निवर्तमान सरपंच कृष्ण मेहता ने बताया कि रक्तदान शिविर में पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेगें। जबकि डीएसपी रादौर रजत गुलिया विशेष अतिथि के तौर पर पहुंचेगें। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है। इस अवसर पर राम मेहता, सुरजीत सिंह भूरा, डा. शुभम सलूजा, किशोरी लाल बत्तरा, मंगल बत्तरा, तरूण चावला, संदीप सचदेवा, हरबंस मेहता, डा. सुदेश बंसल, जितेंद्र मेहता, शाम मेहता, राकेश बसंल इत्यादि मौजूद रहे।