रादौर,19 मार्च (कुलदीप सैनी) : भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर ने आज गांव कांजनू में एसके मार्ग पर स्थित कार्यालय पर जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में 21 मार्च को खस्ताहाल एसके मार्ग के विरोध में किये जाने वाले धरना प्रदर्शन को लेकर रणनीति बनाई गई। उन्होंने बताया कि 21 मार्च को बुबका चौक की बजाय अब रादौर बस स्टैंड पर जोरदार प्रदर्शन कर रोड जाम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 13 महीने आंदोलन के बाद सरकार ने जो संयुक्त किसान मोर्चा के साथ वादाखिलाफी की है, सयुक्त किसान मोर्चा के नेता जरनैल सांगवान की अध्यक्षता में रादौर में रोष दिवस भी मनाया जाएगा। इस मौके पर जयपाल चमरौडी, सुभाष हरतोल प्रदेश सचिव,करणवीर सलेमपुर जिला महासचिव,विनोद डांगी जिला सचिव,अशोक डांगी युवा अध्यक्ष रादौर,स.रविंदर पाल जिला संगठन सचिव, बाजेंद्र राणा गोलनी,पवन गोयल दामला महासचिव रादौर,सुभाष चंमरोडी सतबीर मसाना मदनलाल काजंनु ओमपाल कंबोज जुब्बल आदि किसान मौजूद थे।