रादौर,22 मार्च : (कुलदीप सैनी) : केंद्र सरकार द्वारा भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड को अपने अधिकार क्षेत्र में लिए जाने को लेकर पंजाब व हरियाणा के किसानों में काफी नाराजगी देखी जा रही है। जिसको लेकर दोनों राज्यों के किसान संगठनों द्वारा इसके विरोध में 25 मार्च को मोहाली स्थित अंब साहिब गुरुद्वारा में महापंचायत करने का फैसला लिया है। महापंचायत को लेकर मंगलवार को रादौर में भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष रतनमान ने यूनियन से जुड़े पदाधिकारियों की बैठक ली। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बी.बी.एम बी के निर्माण से लेकर आज तक पंजाब हरियाणा की सरकारों के अधिकार क्षेत्र में रहा है। लेकिन केंद्र में शासित मोदी सरकार जबरन अपने अधिकार क्षेत्र में लाने के प्रयास कर रही है। जिसको लेकर दोनों राज्यों के किसानों में रोष है। रतनमान ने कहा कि इस मसले को लेकर दोनों राज्यों के किसान संगठन लामबंद हो रहे है। उन्होंने दोनों राज्यों के किसान संगठनों की ओर से लिए गए सामूहिक निर्णय से अवगत कराते हुए बताया कि 25 मार्च को चंडीगढ़ में किसान पंचायत आयोजित करने के उपरांत ट्रेक्टर मार्च निकाला जाएगा और दोनों प्रदेशों के गवर्नरों को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। इस संबंध में बनाई गई रणनीति के तहत 25 को मोहाली स्थित अंब साहिब गुरुद्वारा में पंजाब हरियाणा के हजारों की संख्या में किसान एकत्रित होंगे। केंद्र सरकार के इस फैसले के खिलाफ मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा। मान ने बताया कि 25 मार्च को होने वाले इस प्रदर्शन में भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत व राष्ट्रीय महासचिव युद्धवीर सिंह सहरावत भी प्रमुख तौर पर शिरकत करेगें। इस अवसर पर सुभाष गुर्जर जिलाध्यक्ष, विनोद डांगी जिला सचिव, उदय सिंह कुंजल प्रधान रादौर,अशोक कंबोज कांजनू युवा अध्यक्ष रादोर, श्याम सिंह मान प्रदेश संगठन सचिव, नेकीराम गढीबीरबल प्रभारी कुरुक्षेत्र,सतबीर गढ़ी बीरबल,राजेश शर्मा धौडंग, पवन गोयल दामला आदि मौजूद रहे।