रादौर,23 मार्च (कुलदीप सैनी) : श्री श्याम मित्र मंडल रादौर की ओर से रविवर 27 मार्च को शाम 6 बजे नई अनाज मंडी में खाटू श्याम जी का र्कीतन का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में गायक विशाल शैली पटियाला, सुमित सपरा व रेखा सुरभि कैथल खाटू श्याम जी की महिमा का गुणगान करेंगी। यह जानकारी देते हुए श्री श्याम मित्र मंडल रादौर के सदस्य हरीश गर्ग, सतीश अग्रवाल, उमेश अग्रवाल, रमेश कुमार, अंकुश गुप्ता आदि ने बताया कि उनके संगठन की ओर से पहली बार रादौर में बाबा खाटू श्याम जी का पहला र्कीतन आयोजित करवाया जा रहा है। देर रात तक र्कीतन चलेगा। इस अवसर पर सुशील कुमार, सुभाष कांबोज, बंसीलाल सैनी, अनुज अग्रवाल आदि मौजूद रहे।