रादौर, 27 जुलाई (कुलदीप सैनी) : आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम की श्रृंखला के तहत उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम व जिला प्रशासन के तत्वाधान में 29 जुलाई को प्रात: 11 बजे श्री जयप्रकाश पॉल्टैकनिक कॉलेज दामला में उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। विशिष्ठï अतिथि के रूप में नगर निगम के मेयर मदन चौहान व भाजपा के जिला अध्यक्ष राजेश सपरा शिरकत करेंगे। यह जानकारी रादौर के एसडीएम सतिन्द्र सिवाच ने अपने कार्यालय में कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों की मीटिंग लेते हुए दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान बिजली के प्रबंधन और भविष्य की ऊर्जा योजनाओं पर प्रकाश डाला जाएगा। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा उपभोक्ताओं के अधिकार से संबंधित नाटक व अन्य सांस्कृतिक कार्य भी प्रस्तुत किए जाएंगे। इस अवसर पर बिजली विभाग हिमाचल प्रदेश से डीजीएम राजेश कुमार व सुधीर कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।