रादौर, 22 सितंबर (कुलदीप सैनी) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में 29 सितंबर को जिले की विभिन्न सीएचसी व पीएचसी में विशेष कोविड टीकाकरण शिविर आयोजित किये जाएंगे। यह जानकारी देते हुए सेवा पखवाड़ा कोविड टीकाकरण के जिला संयोजक डॉ. ऋषिपाल सैनी ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री के जन्मदिवस को सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया जा रहा है। उसी के तहत 29 सितंबर को जिले की विभिन्न सीएचसी व पीएचसी में विशेष कोविड टीकाकरण शिविर आयोजित किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक विकास पुरुष है। इन के नेतृत्व में देश विकास की राह पर बहुत तेजी के साथ आगे बढ़ा है। इस देश ने हर क्षेत्र में पूरी दुनिया में अपना वर्चस्व कायम किया है। पिछले 8 सालों में सडक़ों, हर घर नल से जल, आयुषमान भारत से गरीब लोगों के इलाज, प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री बीमा योजना, उज्ज्वला योजना सहित अनेकों योजनाओं को अमलीजामा पहना करके आम नागरिक को राहत देने का काम किया है।