रादौर,14 मई (कुलदीप सैनी) : 29 मई कुरुक्षेत्र में होने वाली रैली को लेकर आप नेताओं ने कमर कस ली है। जिसको लेकर आप नेताओं द्वारा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव में प्रतिदिन दौरे कर लोगों को इस रैली में शामिल होने के लिए न्योता दिया जा रहा है। इस दौरान पार्टी नेताओं द्वारा ग्रामीणों को पार्टी की नीतियों से अवगत करवा उन्हें पार्टी में शामिल किया जा रहा है। शनिवार को हल्का अध्यक्ष रूपेश पलाका व शिवकुमार शास्त्री की अध्यक्षता में भी गांव टेही में आयोजित हुई बैठक में रिटायर्ड डीएसपी बलजीत सिंह व रिटायर्ड सुपरिटेंडेंट शिव राम टेही ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा। इस अवसर पर पार्टी नेताओं ने पार्टी में शामिल लोगों का पटका व टोपी पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर जगमाल खुब्बड, साहिल काम्बोज, योगेश, भूपेंद्र सिंह, बंटी राणा आदि मौजूद थे।