रादौर, 29 (कुलदीप सैनी) : भारतीय किसान यूनियन के पूर्व जिला उपाध्यक्ष संदीप संखेड़ा ने शुक्रवार क्षेत्र के गांव दामला, खुर्दी, हाफिजपुर,बैंडी,खजूरी बकाना,काजंनु जुब्बल का दौरा करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि एमएसपी के मुद्दे को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 31 जुलाई को जो चक्का जाम का कार्यक्रम था। वह हरियाली तीज के त्यौहार तथा प्रदेश में एक जरूरी परीक्षा होने के कारण रोड जाम का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह फैसला भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के आदेश पर किया गया है।
संखेड़ा ने कहा की जिला में गधौला टोल प्लाजा पर 10 बजे से लेकर 12 बजे तक सरकार के खिलाफ डट कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा इसकी तैयारी को लेकर प्रचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 5 अगस्त को जुमला मालिकान व देह शामलात जमीन के मुद्दे को लेकर यमुनानगर मे जिला कार्यालय में ट्रैक्टरों की रैली निकाल कर घेराव किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा किसानों के प्रति ठीक नहीं है। सरकार की नीति और नियत दोनों में खोट है। वह किसान को बर्बाद करना चाहती है। इस मौके पर सुभाष हरतोल,विनोद डांगी,अशोक डांगी, उदयसिंह कुंजल,पवन गोयल दामला शमशेर खजूरी,संजीव गुर्जर,पुष्पेंद्र जैलदार आदि किसान मौजूद थे।
-
Read Also| रादौर – आँखों का फ्री चेकअप कैंप 31 को