रादौर, 22 जुलाई (कुलदीप सैनी) : संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक किसान नेता संदीप संखेड़ा की अध्यक्षता में दामला में पवन गोयल के निवास पर हुई। बैठक में 31 जुलाई को सुबह 11 से 3 बजे तक गधोला टोल पर जाम लगाए जाने को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर संदीप संखेड़ा ने कहा कि किसान नेताओं ने केंद्र सरकार द्वारा गठित कमेटी को संयुक्त किसान मोर्चा के साथ धोखा बताया और कड़े शब्दों में केंद्र सरकार की निंदा करते हुए कहा कि लगभग 7 महीने बाद जिस कमेटी की घोषणा की गई। उसमें उन्हीं लोगों को शामिल किया गया जो पहले ही सरकार की भाषा बोल रहे थे। ऐसी कमेटी से एमएसपी पर कानूनी गारंटी का भरोसा नहीं किया जा सकता। लखीमपुर हत्या कांड के लिए जिम्मेदार अजय मिश्रा टेनी को अभी तक बर्खास्त नहीं किया गया। किसान से संबंधित दूध पदार्थ व अन्य वस्तुओं पर जीएसटी लगाने व बढ़ाने की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि किसानी का पशुपालकों के साथ गहरा संबंध है। इसलिए यह तो किसानों की आमदनी को छीनने का षड्यंत्र है। इसी प्रकार भूमि छीनने के लिए जो नया कानून सरकार के इशारे पर लागू किया जा रहा है वह फसल और नस्ल पर हमला है। जिसको सहन नहीं किया जा सकता। इसलिए किसान जवान मिलकर 31 जुलाई के जाम में बढ़-चढ़कर भाग लेंगें, जिसको लेकर तैयारिया पूरी कर ली गई है। बैठक में जरनैल सिंह सांगवान, विजयपाल, महीपाल चमरोडी, मानसिंह पंजेटा, विनोद डांगी, प्यारेलाल तंवर, नैबसिंह, अजमेर सिंह, बजिंद्र राणा गोलनी, अशोक कुमार इत्यादि मौजूद रहे।