रादौर, 21 (कुलदीप सैनी) : नगर पालिका के प्रॉपर्टी टैक्स के बकायादारों के लिए अच्छी खबर है। विभाग की ओर से ऐसे प्रॉपर्टी टैक्स धारकों को 31 जुलाई तक 10 प्रतिशत छूट दी जा रही है। नपा सचिव सुरेंद्र मलिक ने बताया कि पिछले काफी समय से प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने में समस्या आ रही थी। लेकिन अब नियमित रूप से टैक्स जमा करवाया जा रहा है। टैक्स जमा करवाने वालों के लिए विभाग की ओर से विशेष छूट भी दी गई है। जिसका लाभ लेने के लिए प्रॉपर्टी टैक्स धारक 31 जुलाई तक टैक्स जमा करवाने में 10 प्रतिशत छूट प्राप्त कर सकते है। जबकि इसके बाद उन्हें 1 प्रतिशत जुर्माने के साथ टैक्स देना होगा। इसलिए धारक जल्द से जल्द अपना टैक्स जमा करवाए। उन्होने कहा कि शहर के लोगों को अधिक से अधिक सुविधा देने के लिए नपा प्रयासरत है। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि लोग भी अपनी जिमेंवारी को समझे और समय पर अपने टैक्स की अदायगी करे।