रादौर, 25 अगस्त (कुलदीप सैनी) : जठलाना पुलिस ने गांव खजूरी निवासी आशीष को 48 बोतल देशी अवैध शराब के साथ पकड़ा है। आरोपित के खिलाफ पुलिस ने एक्साइज एक्ट में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। शिकायत में सिपाही संजीव कुमार ने बताया कि वह खुफिया ड्यूटी पर नागल बस अड्डे पर मौजूद था। तभी उसे सूचना मिली कि खजूरी गांव निवासी आशीष अवैध शराब बेचने का कार्य करता है। जो इस समय खजूरी-नाहरपुर मोड़ पर अवैध शराब लेकर खड़ा हुआ है और किसी वाहन का इंतजार कर रहा है। जिस पर उन्होंने तुरंत रेड की और आशीष को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया।