रादौर, 16 जुलाई (कुलदीप सैनी) : गुप्त सूचना के आधार पर गांव गुंदियाना से पुलिस ने एक व्यक्ति को 9 बोतल अवैध देशी शराब के साथ पकड़ा है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ एक्साइज एक्ट में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
खेड़ी लक्खासिंह पुलिस चौंकी में तैनात एएसआई रामकुमार ने बताया कि गांव गुंदियाना का एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेचने का कार्य करता है। अगर आज भी समय रहते छापेमारी की जाए तो उसे अवैध शराब के साथ पकड़ा जा सकता है। सूचना पर वह टीम के साथ गांव गुंदियाना पहुंचे जहां उन्हें गली से एक व्यक्ति पीले रंग के प्लास्टिक के कट्टे में कुछ ले जाता दिखाई दिया। उन्होंने जांच के लिए उसे रोका तो उसके पास से 9 बोतल देशी शराब बरामद हुई। पकड़े एक व्यक्ति की पहचान दिलबाग के रूप में हुई। शराब के बारे वह कोई लाइसेंस व परमिट नहीं दिखा सका।