रादौर, 8 जुलाई (कुलदीप सैनी) : जठलाना पुलिस ने एक व्यक्ति को 9 बोतल अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एक्साइज एक्ट में केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जठलाना थाने में तैनात समय सिंह ने शिकायत में बताया कि 7 जुलाई की रात करीब सवा 9 बजें उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि कंड्ररोली गांव के निकट से एक व्यक्ति बाइक पर अवैध शराब लेकर जाने वाला है। सूचना पर उन्होंने तुरंत मौके पर नाका लगा मंधार निवासी रमेश कुमार को 9 बोतल अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया।
-
Read Also| रादौर – टायर पंचर हो जाने से पलटा सवारियों से भरा ऑटो, 7 महिलाओं सहित एक 3 साल की बच्ची हुई घायल