रादौर – BJP कार्यकर्ताओं ने दूसरे दिन भी कई गांव में चलाया पौधारोपण अभियान

27
ख़बर सुने
🔔 वीडियो खबरें देखने के लिए 👉 यहां क्लिक करें 👈और हमारे चैनल को सब्सक्राइब व 🔔 का बटन दबा कर तुरंत पाए ताजा खबरों की अपडेट

रादौर, 6 जुलाई (कुलदीप सैनी) : जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के उपलक्ष्य में भाजपा द्वारा चलाए जा रहे पौधारोपण अभियान के तहत दूसरे दिन कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के गांव पालेवाला, खुर्दबन, नाचरौन, सढूरा, पूर्णगढ़, चमरोड़ी व बकाना गांव में पौधारोपण किया। इस अवसर पर ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व राज्यमंत्री कर्णदेव कांबोज ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती इस बार पौधारोपण कर मनाई जा रही है। पौधे जहां वायु प्रदूषण को कम करते है, वहीं वर्षा लाने में भी पौधे सहायक है। निरंतर घट रही पौधों की संख्या से ग्लोबल वार्मिंग की समस्यां बढ़ रही है, जो हम सभी के लिए चिंता का विषय है। इसलिए पौधा रोपण करें और लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करें। इस अवसर पर पूर्व विधायक ईश्वर सिंह पलाका, मंडल अध्यक्ष हैप्पी खेड़ी, मंडल महामंत्री धनपत सैनी, महेंद्र चानना, सुशील बत्तरा, सोहन, हरपाल सैनी, जगपाल सिंह, रामकुमार संधाला, अशोक, पूर्व सरपंच महिपाल व सुरेंद्र शर्मा इत्यादि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here