रादौर, 24 जुलाई (कुलदीप सैनी) : सीबीएसई बोर्ड की ओर से घोषित 12वीं के परीक्षा परिणाम में इंडियन पब्लिक सीनियर सैंकेडऱी स्कूल के छात्रों का प्रदर्शन शानदार रहा। साईंस स्ट्रीम में जानवी ने 93.8, अर्पित ने 89 व ईशिका ने 87.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। वहीं कामर्स में अनीशा ने 88.8, गरिमा ने 87.8, गुरजोत ने 85.8, आटर्स में वर्तकिा ने 92.8, गर्व ने 91.4 व तेजस्वी ने 80.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। स्कूल के तीन छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए है। जबकि 9 छात्रों ने 80 प्रतिशत से अधिक, 13 से 75 प्रतिशत से अधिक, 14 ने 70 प्रतिशत से अधिक व 26 ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए है। प्रबंधक ईश मेहता ने कहा कि स्कूल के छात्रों का यह प्रदर्शन सराहनीय है। यह उनकी व स्टाफ सदस्यों की मेहनत का फल है। उन्होंने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।